खबरगुरु (रतलाम) 2 जनवरी। स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने नए साल की शुरुआत रक्तदान शिविर से की। मानव सेवा समिति ब्लड बैंक में लगे शिविर में 14 यूनिट एकत्र हुआ।
मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने खबरगुरू डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि नव वर्ष 2021 के प्रथम दिन श्याम चरण रज परिवार एवं स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने मानव सेवा समिति ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। काकानी के अनुसार आपातकालीन केस में मेडिकल कॉलेज में भर्ती वृद्धा आश्रम के बुजुर्ग मरीज को AB पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की जरूरत पड़ी जानकारी मिलते ही तत्काल रक्त दाताओं से प्राप्त रक्त में से निशुल्क एबी पॉजिटिव दो यूनिट ब्लड उपलब्ध करवाया।
स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
रक्तदान करने वाले श्रीमती मीना अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, रितेश लोहिया, मयूरेश व्यास, गौरव ऐरन, नीलेश खाबिया, अनुभव चतुर्वेदी, रितेश परमार,अंशुल ऐरन, राकेश व्यास, मंथन मुसले, विवेक पालीवाल, चिराग तिवारी एवं अविनाश पांडे को मानव सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, डॉक्टर इंदरमल मेहता एवं पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र चौहान ने सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की
रक्त दाताओं से प्राप्त रक्त में से एबी पॉजिटिव रक्त मेडिकल कॉलेज में भर्ती वृद्धा आश्रम के मरीज को तत्काल निशुल्क दो यूनिट प्रदान किया गया। इसी कड़ी में आज मानव सेवा समिति रक्त कोष को देखने नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र चौहान पधारे। उनका स्वागत सचिव गोपाल कृष्ण सोडाणी एवं सदस्यों द्वारा किया गया। उन्होंने पूरी ब्लड बैंक को देखकर यहां की व्यवस्थाओं को एवं किए जा रहे सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।