खबरगुरु (रतलाम) 3 जनवरी। पर्यटकों को धोलावाड़ महोत्सव में नए साल का जश्न मनाने के लिए कोरोना वायरस की बेड़ियां भी नहीं रोक सकी। सुबह से लेकर ढलती शाम तक पर्यटक उत्साह के साथ पहुंचते रहे और रोमांचक गतिविधियों का आनंद लेते रहें।
आइलैंड पर मिल सकेंगे विभिन्न प्रकार के पकवान
परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण निशिकांत शुक्ला ने खबरगुरु डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि इको टूरिज्म पार्क धोलावाड़ में आगामी 5 जनवरी को धोलावाड़ पर्यटन महोत्सव का समापन होगा परंतु इसके पश्चात भी डैम पर गतिविधियां जारी रहेंगी। पर्यटन प्रेमी यहाँ आकर विभिन्न गतिविधियों का लुत्फ उठा सकेंगे। आने वाले समय में आइलैंड पर ही किचन सुविधा की जाएगी जिससे पर्यटकों को विभिन्न प्रकार के पकवानों की वैरायटी मिल सकेगी। पर्यटकों का उत्साह देखते ही बन रहा है, जनता की सुविधा के लिए वाटर बोट और वाटर स्कूटर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
आइलैंड पर साधारण नाइट कैंपिंग टेंट व्यवस्था भी रहेगी उपलब्ध
परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण निशिकांत शुक्ला ने बताया कि पर्यटन महोत्सव की समाप्ति पश्चात वीआईपी टेंट कैंपिंग व्यवस्था नहीं रहेगी परंतु अन्य गतिविधियां जैसे बोटिंग, तीरंदाजी, मंकी क्रॉल आदि गतिविधियां आगे भी सतत जारी रहेगी। इसके अलावा आइलैंड पर साधारण नाइट कैंपिंग टेंट व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी। गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए शुल्क व्यवस्था पूर्ववत रहेगी।