खबरगुरु (उज्जैन) 9 फरवरी। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां टल गया है वहीं अब कोरोना के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए मंदिरों को खोल दिया गया है इस बीच आज मंगलवार को प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां समिति ने फैसला लिया है कि अब 15 मार्च से आम श्रद्धालु भी पहले की तरह भस्मारती में शामिल हो सकेंगे। वहीं गर्भगृह में भी प्रवेश मिल सकेगें।
मंदिर की समिति बैठक में लिया फैसला
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की मंगलवार को हुई बैठक में ये सभी फैसले लिए गए। मंदिर प्रबंध समिति में आम राय बनी है कि कोरोना गाइडलाइन पालन करते हुए भस्मारती में पूरी क्षमता के साथ आम श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाए। साथ ही, भस्मारती के साथ ही गर्भगृह में भी भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा, ताकि वे महाकाल का अभिषेक कर सकें। भस्मारती के लिए ऑनलाइन परमिशन लेने वाले 800 लोगों के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित रहेगा। उसके बाद सभी के लिए नि:शुल्क अनुमति पत्र जारी किए जाएंगे।