🔴 मध्यप्रदेश विद्युत निजीकरण विरोधी 14 संगठनो के संयुक्त महागठबंधन में 2 संगठन और शामिल
खबरगुरु (इंदौर/रतलाम) 16 फरवरी। विद्युत निजीकरण विरोधी संयुक्त मोर्चा संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर कौर कमिटी की बैठक तथा आमसभा दिनांक 15 फरवरी को विद्युत कम्पनी प्रांगण, पोलोग्राउंड इंदौर पर प्रदेश के कोने कोने से लगभग 550 वाहनो से आए सात हजार से अधिक अधिकारी, कर्मचारी, संविदा कर्मचारी तथा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के बीच संपन्न हुई। निश्चित समय पर प्रारंभ हुई आमसभा लगभग 3 घंटे में संयुक्त मोर्चा के सभी 16 घटक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों ने विशाल जनसमुह को संबोधित किया ।
वितरण कंपनीयों के मोर्चे में सम्मिलित सभी घटक दलों से पृथक निजीकरण का विरोध कर रहे संगठन “अभियंता संघ” के सभी पदाधिकारियों को मंच के माध्यम से आह्वान किया कि “एकजुट होकर निजीकरण के खिलाफ आप भी संयुक्त संगठन के साथ शामिल होकर” इस लड़ाई में साथ शामिल हो। सभा के समापन के पश्चात्य सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने कम्पनी के प्रबंध निदेशक को मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्रीय ज्ञापन भेट किया।
निजीकरण के विरोध में 500 से अधिक संख्या में लगभग 50 वाहनों से इंदौर पहुंचे
रतलाम वृत्त निजीकरण विरोधी कर्मचारी/अधिकारी के संयुक्त मोर्चा, से अरविन्द सोनी जी, एम. के. जैन, राजप्रताप सिंह, मोहनलाल जादव, संजय कुमार वोहरा, राजेश जोशी, महेश पांडे, श्री जितेंद्र सिंह राठौर, ऋषि मकवाना, लाल सिह झाला, दिनेश निगम, प्रवीण धाकड़ आदि संयुक्त पदाधिकारियों द्वारा चलाये गये जनजागरण के पश्चात्य जिले के प्रत्येक वितरण केन्द्र, संभागीय कार्यालयों तथा वृत्त कार्यालय से अधिकांश अधिकारी एवं कर्मचारी 500 से अधिक संख्या में निजीकरण के विरोध में लगभग 50 वाहनों से इंदौर पहुंचे ।
विद्युत कंपनियों का निजीकरण नहीं किया जाए, कंपनियों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए, तथा आउट सोर्सिंग में ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को कंपनियों में संविलयन कर वरियता के आधर पर संविदा पर लिया जाये। आगामी 5 मार्च को वृत्त स्तर, रतलाम पर मुख्यमंत्री को प्रशासन के माध्यम से निजीकरण के विरोध में ज्ञापन दिया जाएगा।