खबरगुरु (रतलाम) 23 फरवरी। डेढ़ महीने पहले नव वर्ष की शुरुआत में सड़क हादसे में अपने 17 वर्षीय बेटे दिव्यांश को खोने के बाद पिता ने शुरू की अनोखी मुहिम। पत्रकार और समाजसेवी राजेंद्र केलवा सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए दुर्घटना संभावित चौराहों पर सिग्नल ब्लिंकर और लाइट लगवाकर रहे हैं। सड़क हादसे में बेटे की मृत्यु होने के बाद राजेंद्र केलवा ने यह संकल्प लिया कि फोरलेन चौराहों पर सिग्नल और स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था में वे पुलिस प्रशासन और नगर निगम के साथ सहयोग करेंगे।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने सिग्नल का लोकार्पण किया। श्री तिवारी ने कहा कि केलवा परिवार द्वारा दो और स्थान बंजली बाईपास एवं सेजावता फंटा पर भी इसी तरह के सिग्नल लगाए गए हैं। फोरलेन पर अनेक जगह लोगो द्वारा आवागमन के लिए रोड के डिवाइडर को तोड़ा गया है। उस कारण उस जगह पर भी यातायत के सिग्नल, साइन बोर्ड आदि अनेक जगह पर लगाने का चयनित किया गया है। सामाजिक संस्थाएं इस पुनीत कार्य में सहयोग करें।
दुख में समाज के लिए सोचना अनुकरणीय : गादिया
कार्यक्रम के विशेष अतिथि रेड क्रॉस के पूर्व चेयरमैन महेंद्र गादिया ने कहा कि दुख के इस क्षण में भी समाज के लिए सोचना बहुत बड़ी बात है। यह पुनीत कार्य समाज को एक नई दिशा देगा।
समाजसेवी गोविंद काकानी ने कहा कि दिव्यांश के साथ विगत दो-तीन माह से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए चौराहे चौराहे पर रंगोली बनाकर लोगों में जागृति फैलाने का कार्य किया था। आमजन से भी इस तरह के पुनीत कार्य करने के लिए आह्वान किया।
विकट परिस्थितियों में आदर्श समाज सेवा : मिंडिया
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सनातन धर्म महासभा प्रमुख अशोक मिंडिया ने राजेंद्र केलवा के अनेक सेवा कार्यों को विकट परिस्थिति में करना समाज के लिए एक आदर्श बताया।
केलवा परिवार का किया सम्मान
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल मिंडिया, पूर्व पार्षद मोहनलाल धवई , सतीश भारतीय, अशोक सोनी, मनोज शर्मा, पंडित शिवलाल छपरी, कमल भाटी, अनिल सोनी, शान्तु गवली, वैभव व्यास, अंशुल सोनी, मयंक जैन, सालाखेड़ी पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया, सब इंस्पेक्टर जगदीश यादव एवं बड़ी संख्या में उपस्थित साथियों ने राजेंद्र केलवा, श्रीमती नीता केलवा एवं पुत्र युग का सम्मान किया|