खबरगुरु (रतलाम) 6 अप्रैल। रतलाम जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है। कोरोना (Corona) के इतने केस पहले कभी नहीं आए जितने अब आ रहे हैं। पिछले 4 हफ्ते से रतलाम में कोरोना के नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और आशंका जताई जा रही है कि अगले कुछ दिन तक भी कोरोना संक्रमण की संख्या में तेज उछाल जारी रह सकता है। मंगलवार को 92 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वही 2 संक्रमित मरीज की मौत की खबर मिल रही है।
699 एक्टिव केस, अबतक 103 की मौत
जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6029 हो गया है। अब कुल मौत का आंकड़ा 103 पहुंच गया है। इसके साथ 699 एक्टिव केस हो गए है। आज 79 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर गए है। अभी भी 2027 मरीजो की जांच रिपोर्ट आने शेष है।