🔴 मांगें नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
खबरगुरु (रतलाम) 10 अगस्त। कोविड-19 महामारी के दौर में भी रेलवे कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया और बाधारहित सेवाएं राष्ट्र को दी। आवश्यक सामग्रीयों की आपूर्ति के लिए विशेष पार्सल ट्रेन, मिल्क स्पेशल, ऑक्सीजन स्पेशल, श्रमिक स्पेशल जैसी ट्रेनो का सफलतापूर्वक संचालन किया। जिसमें दुर्भाग्य से 2800 से अधिक रेल कर्मचारियों की कोरोना के कारण जान भी जा चुकी हैं। रेल कर्मचारियों को फ्रंटलाईन वर्कर का दर्जा मिले एवं कोरोना से जान गवाने वाले कर्मचारियों के परिवार को 50 लाख का मुआवजा मिलना चाहिए।
यह बात नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन के महामंत्री डॉ एम राघवैया ने आज रतलाम में मीडिया से चर्चा करते हुए कही। डॉ राघवैया मंगलवार को वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ की सेंट्रल वर्किंग कमेटी मीटिंग को संबोधित करने रतलाम आए थे। मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ एम राघवैया ने रेल कर्मचारियों की समस्याओं व मांगों को लेकर अपनी बात रखी। रेलवे के निजीकरण का विरोध करते हुए डॉ राघवैया ने कहा कि यदि सरकार ने कर्मचारियों के हित की लंबित मांगे नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी।
ये है प्रमुख लंबित मांगे
⚫ रेल कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।
⚫ वर्ष 1960 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत प्रदान करने के फार्मूले के आधार पर सभी सेवारत रेल कर्मचारियों को महंगाई भत्ता एवं सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को महंगाई राहत 1 जनवरी 2020 से प्रदान कर एरियर की राशि का भुगतान किया जाए।
⚫ 1 जुलाई 2021 से बकाया महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की घोषणा क्रमशः सेवारत एवं सेवानिवृत्त केंद्र कर्मचारियों हेतु तत्काल की जाए।
⚫ रेल कर्मचारियों के सेवा के फल स्वरुप माल भाड़े लदान में उल्लेखनीय उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए उत्पादकता बोनस विगत वर्षों में दिए गए गुना से अधिक दिया जाए।
⚫ नए पदों के सृजन पर लगी रोक को तत्काल हटाया जाए। इस हेतु रेल मंत्रालय को निर्णय लेने हेतु अनुमति प्रदान की जाए।
⚫ रेलवे का संचालन दिन एवं रात दोनो में होता है इसलिए रेल कर्मचारियों के रात्रि कालीन भत्ते को बिना किसी वेतन की सीलिंग लिमिट के भुगतान किया जाए।
⚫ रेलवे में खाली पड़े रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए।
⚫ इंजीनियरिंग डिग्री एवं डिप्लोमाधारी रेलवे के विरष्ठ इंजीनियर्स को फेडरेशन के साथ लिए गए निर्णय के अनुसार ग्रेड पे 5400/- लेवल 9 का वेतनमान स्वीकृत किया जाए।
⚫ रेलवे के सुरक्षा केटेगरी के कर्मचारियों को रिस्क एवं हार्डशिप भत्ता स्वीकृत कर भुगतान किया जाए।
[box type=”shadow”]
ये रहे मौजूद
प्रेस वार्ता में महामंत्री डॉ.एम राघवैया, वे.रे.म.स अध्यक्ष शरीफ खान पठान, कार्यकारी महामंत्री आर.जी.काबर, कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह, मण्डल मंत्री बी.के. गर्ग, मण्डल मंत्री बी.के.गर्ग, मण्डल अध्यक्ष रफीक मंसूरी, सहायक मण्डल मंत्री दीपक भारद्वाज, मण्डल प्रवक्ता गौरव दुबे, जेसी बैंक रतलाम के डायरेक्टर वाजिद खान और नीलम कौर मौज़ूद रहे।
[/box]