खबरगुरु (रतलाम) 09 सितंबर। ‘विश्व फिजियोथेरेपी दिवस’ के शुभ अवसर पर रिहैब बैटर द्वारा कार्यक्रम संम्पन हुआ। आयोजन में डॉ राम पवार एवं डॉ. कविता खंडेलवाल को फिजियो थेरेपी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस खास दिवस पर सेंटर संचालक डॉक्टर ईश्वर पाटीदार, डॉ अपर्णा गांवशिंदे, डॉ रिचा, सरिता पाटीदार एवं मनीष पाटीदार आदि ने डॉ खंडेलवाल को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट देकर उनके कार्यो की प्रशंसा की।
[box type=”shadow” ]
ऑपरेशन के बाद होने वाली समस्याओं के निदान में फिजियो थेरेपी कारगर- डॉ आइएल पाटीदार
सेन्टर संचालक डॉ आइएल पाटीदार ने कहा कि फिजियो थेरेपी आजकल एक अच्छा विकल्प है । हड्डी रोगों के ऑपरेशन के बाद उस में होने वाली समस्याओं के निदान हेतु, बुजुर्गों में होने वाली समस्या, छोटे बच्चों में होने वाली समस्याएं जैसे बच्चों का समय पर न चलना, बैलेंस न बनाना आदि में फिजियो थेरेपी बहुत कारगर साबित हो रही है। मरीज को चलने की ट्रेनिंग बैलेंस बनाना मूवमेंट आदि विस्तृत रूप से बताएं एवं सिखाए जाते हैं।
[/box]