खबरगुरु (रतलाम) 09 सितंबर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 5 मानसूनी सिस्टम सक्रिय हैं। इनके चलते आने वाले 24 घंटों के दौरान 6 संभागों के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र मध्य प्रदेश में सक्रिय हो गया है। जिससे मध्यप्रदेश में बारिश जारी रहेगी। गुरुवार-शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद, उज्जैन, सागर संभाग में झमाझम के आसार हैं।
[box type=”shadow” ]
मप्र में 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश होगी। विभाग ने 6 संभागों जबलपुर, रीवा, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर और उज्जैन के जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। नरसिहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास और अलीराजपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
[/box]