खबरगुरु (भोपाल) 09 सितंबर। देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर केंद्र और राज्य दोनों ही सरकार अलर्ट मोड पर है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार शाम को आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में आने वाले समय में प्रदेश में पाबंदियों को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा सीएम ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के केसेस को लेकर चिंता जाहिर की है। मुख्यमंत्री ने सभी से सतर्क रहने की भी अपील की है। बुधवार को प्रदेश में जबलपुर में 4, इंदौर में 3, भोपाल और रतलाम में 1-1 पॉजिटिव केस मिला है। प्रदेश में अब फिर से एक्टिव केस बढ़ने लगे हैं यह एक चिंता का विषय बनता जा रहा हैं।
मध्यप्रदेश में पिछले दो सप्ताह में पॉजिटिव केस बढ़े
पड़ोसी राज्यों में भी लगातार केस बढ़ रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी पिछले दो सप्ताह में पॉजिटिव केस बढ़े हैं। जबलपुर में बिना मास्क सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में यात्रा नहीं करने दी जाएगी। वहीं, यदि कोई दुकानदार बिना मास्क पहने व्यक्ति को सामान देता है, तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। पहली प्राथमिकता सबको वैक्सीन का डोज लगाना, जिन्हें पहला लगा, उन्हें दूसरा डोज लगाने से ही कोरोना से बचा जा सकता हैं। कोविड नियम का पालन करना बहुत जरूरी हो गया हैं।
[/box]