🔴 पूर्व पार्षद सीमा टांक और शहर विधायक के निजी सचिव के बीच हुई तिखी बहस
🔴 निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामंकन दाखिल करने की दे दी चेतावनी
खबरगुरु (रतलाम) 17 जून। नगरीय निकाय चुनाव के लिए टिकट वितरण के बाद भाजपा में बगावत के सुर बुलंद होने लगे हैं। निगम चुनाव में मनमाने अंदाज से टिकट वितरण के आरोप भाजपा पर उनके कार्यकताओं ने ही लगाए हैं। शुक्रवार दोपहर कार्यकर्ता शहर विधायक चेतन काश्यप के घर विरोध करने पहुंचे थे। पूर्व एमआईसी सदस्य सीमा टांक शहर विधायक के निजी सचिव के बीच तिखी बहस भी हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वंशवाद को बढ़ावा देने, वार्ड के बाहर के व्यक्ति को टिकट देने जैसे गंभीर आरोप पार्टी पर लगाए
पूर्व एमआईसी सदस्य सीमा टांक के नेतृत्व में कई वार्डों के दावेदारों ने शहर विधायक के कार्यालय पहुंच विरोध जताया। सीमा टांक ने कहा कि भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता जो बरसो से दरी बिछाने का काम करते रहे, जो कार्यकर्ता बरसों से भाजपा के झण्डे उठा रहे उन्हे दरकिनार करते हुए 4-5 लोगो ने बैठकर अपनों में टिकट बाट दिया है। मंडल अध्यक्ष की पत्नी को, वार्ड के बाहर के व्यक्ति को टिकट देने, वंशवाद को बढ़ावा देने के आरोप भी सीमा टांक द्वारा पार्टी पर लगाए गए है। उनका कहना था कि वार्ड क्रमांक 8 से पप्पू पुरोहित को टिकट दिया गया है जो पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित के भाई हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामंकन दाखिल करने की दे दी चेतावनी
श्रीमती टांक ने कहा कि वह महापौर पद की दावेदार थी, लेकिन उन्हे पार्षद का टिकट तक नहीं दिया गया। नाराज श्रीमती टांक ने चेतावनी दी कि यदि बाहरी व्यक्ति का टिकट नहीं बदला तो वे शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामंकन दाखिल करेंगे। उनके साथ 17 वार्डों के दावेदार भी निर्दलीय नामांकन जमा कराएंगे।