खबरगुरू (रतलाम) 4 नवंबर। रतलाम शहर में कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा “दादा” का जनसम्पर्क का दौरा लगातार जारी है। कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा “दादा” को जनसंपर्क में।लगातार जनता का अपार प्रेम और दुलार मिल रहा है। जगह-जगह स्वागत और आत्मीयता से “दादा” भावुक होकर जनता के विश्वास को कभी नहीं टूटने देने का आश्वासन दे रहे हैं।
शनिवार सुबह चांदनी चौक क्षेत्र के वार्ड नंबर 40 और 41 से भव्य जनसंपर्क प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम पारस दादा ने हनुमान जी व गणपति जी की दर्शन किए तत्पश्चात महा जनसंपर्क प्रारंभ किया। श्री गणेश बेकरी पर ऋषभ पुरोहित द्वारा दादा को बेकरी आइटम खिलाया तो कोई पान इसी तारतम्य में ग्रामीण महिला ने दादा को सिंघाड़ा खिलाकर विजय श्री का आशीर्वाद दिया। हर घर दादा जनसंपर्क कर रहे हैं, इस दौरान वरिष्ठजन आशीर्वाद दे रहे हैं कि जीत आपकी ही होगी।
राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी 5 को रतलाम में
रतलाम विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा के समर्थन में रणनीति एवं सुझाव हेतु कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है। 5 नवंबर को शाम 4:00 बजे मोहन बाग मैरिज गार्डन (सज्जन मिल रोड) पर सम्मेलन रहेगा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मार्गदर्शन हेतु राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान कांग्रेस ने समस्त प्रदेश पदाधिकारी गण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई , सेवादल , इंटक के पदाधिकारी , मंडलम, सेक्टर प्रमुख समस्त भी एल ए एवं समस्त विभाग एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण एवं समस्त कार्यकर्ता बंधु सादर आमंत्रित किया है।
यह पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता थे मौजूद-
जनसंपर्क के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, यास्मीन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कांग्रेस नेता राजीव रावत, कांग्रेस पार्षद आशा रावत, अवीजीत सुराणा, प्रेमलता व्यास शांतिलाल वर्मा,मांगीलाल जैन, विजय कंडारे कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनेता कमरूद्दीन कचवाय, पार्षद मीनाक्षी सेन, संजय दवे, अनिल झालानी, इक्का बेलूत, नजमा बैलुत,अमरसिंह शेखावत, जोएब आरीफ,मुकेश कोठारी, शांतू गवली टीनू मेन, डा मुस्तफा महू वाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत , सुशील मेहता ,कुतबी पाया, मंसूर भाई मुस्तफा, जोंटी भाई , कुसुम चाहर, संगीता जी, मुस्तफा भाई आदि कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह जानकारी नीलू अग्रवाल ने दी।