खबरगुरू (रतलाम) 24 दिसंबर। 13 जनवरी से शुरु होने वाले इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश से भी लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में आईआरसीटीसी नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए स्पेशल भारत गौरव ट्रेन चलाने जा रहा है। आईआरसीटीसी ने महाकुंभ स्नान के साथ-साथ कई जगहों पर घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है। 21 जनवरी 2025 को आईआरसीटीसी की ओर से इंदौर से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। आईआरसीटीसी की ओर से मंगलवार दोपहर पत्रकारवार्ता कर जानकारी दी गई। प्रेस वार्ता के दौरान आईआरसीटीसी की ओर से दिव्यांश बोरीवाल (पर्यटन सहायक, आईआरसीटीसी), सुशील पाटिल (एरिया मैनेजर, आईआरसीटीसी), मुकेश पांडे (PRI रेलवे) मौजूद रहें।
रहने से लेकर खाने-पीने तक का इंतजाम करेगा IRCTC
महाकुंभ 2025 को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या को कवर करते हुए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से ‘महाकुंभ स्पेशल 2025’ टूर पैकेज को लॉन्च किया है। रहने से लेकर खाने-पीने तक का इंतजाम आईआरसीटीसी द्वारा किया जा रहा है। इस पैकेज में आने-जाने का किराया, ठहरने का इंतजाम, घुमने और खाने की व्यवस्था भी शामिल है।
वाराणसी और अयोध्या के प्रमुख स्थलों का भ्रमण भी कराएगी
यह यात्रा 5 रात और 6 दिन की होगी। ट्रिप की शुरुआत इंदौर से होगी। पर्यटकों को महाकुंभ में स्नान के साथ ही ये ट्रेन वाराणसी और अयोध्या के प्रमुख स्थलों का भ्रमण भी कराएगी। यदि आप स्लीपर क्लास के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 19,950/- रुपये तक का खर्च आएगा एवं थर्ड एसी की टिकट बुक करते हैं तो आपका खर्च 27,700/- रूपये का खर्च आएगा। होटल में ठहरने, घूमने के लिए बस और ट्रेन के हर कोच में लोकल गाइड भी उपलब्ध रहेगा। ट्रेन में स्लीपर में 10 एवं एक कोच एसी का रहेगा।
जानिए किन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
ये स्पेशल ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना रेलवे स्टेशन से होते हुए प्रयागराज जाएगी। इन सभी स्टेशनों पर ट्रेन रूकेगी। स्पेशल ट्रेन में सफर करने के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग या अधिकृत एजेंट के द्वारा बुकिंग करा सकते हैं।