ख़बरगुरु (इंदौर): पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर हुई। इसमें कहा गया है कि पटवारी परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता में ग्रेजुएट बताया गया है, जबकि पहले मप्र शासन द्वारा अपनी वेब साइट पर बताया गया था की 12वीं पास और कम्प्यूटर डिप्लोमा किए हुए विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे । आज कल सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है मप्र के रेवेन्यू विभाग की वेब साइट का स्क्रीन शॉट।
पटवारी परीक्षा को लेकर जारी हुई रूल बुक भी विवादों के घेरे में ही रही । ये सोशल मीडिया पर पहले आइ और बाद में व्यापम की वेब साइट पर लगी , जिसका विरोध भी हुआ था । लम्बे इंतज़ार के बाद आयी पटवारी परीक्षा फिर विवादों में घिर चुकी है ।
पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर है । इंदौर और जबलपुर उच्च न्यायालय में पटवारी परीक्षा को लेकर याचिका दायर हुई है । जिसमें अनिवार्य योग्यता के रूप में एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा की बात कही गई है । याचिका में न्यूनतम योग्यता १२ वी रखने की माँग भी की गई है ।
पटवारी परीक्षा को लेकर कम्प्यूटर डिप्लोमा किए हुए विद्यार्थियों में नाराज़गी है और इसका विरोध मध्यप्रदेश के कई जिलो में देखने को मिला है । कई संगठनो और विद्यार्थियों द्वारा ज्ञापन दिए जा चुके है और कई जिलो में तैयरियाँ हो चुकी है । कई संगठन विद्यार्थियों के सपोर्ट में खुल कर सामने आ रहे है । इन सभी का कहना है की पटवारी परीक्षा में योग्यता १२ वी और १ वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा अनिवार्य किया जाए ।
हमेशा की तरह पटवारी परीक्षा पर संकट के बादल मँडरा रहे है अब देखना है रूख किस और होता है ।