प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार आरोपी छात्र अभी नाबालिग है. 11वीं में पढ़ने वाले आरोपी की उम्र 16 साल बताई जा रही है. ऐसे में सीबीआई ने उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया. सीबीआई अफसर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही आरोपी छात्र से पूछताछ कर सकेंगे.इस बीच, सीबीआई का बयान सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए रयान स्कूल के 11 वीं के छात्र ने हत्या की बात कबूल ली है
सूत्रों के अनुसार, इस दूसरे छात्र को कभी भी पकड़ा जा सकता है। यह भी संभव है कि उसके घरवालों से ही कहा जाए कि बच्चे को लेकर दिल्ली आए। बुधवार को गिरफ्तार किए गए 11वीं के छात्र को भी सीबीआइ ने पिता के साथ चार बार पूछताछ के लिए बुलाया था। पांचवीं बार में उसे पकड़ लिया गया। उसे बुधवार को ही सीबीआइ ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया था। तीन दिन की रिमांड अवधि गुरुवार से शुरू हो गई। उससे दो दिन और पूछताछ की जाएगी।