जीएसटी परिषद ने आम आदमी को रहत देते हुए शुक्रवार को 28 फीसदी में आने वाले आधे से ज्यादा उत्पादों को 18 फीसदी में शामिल किया है। इनमे से आधे से ज्यादा उत्पाद आपके ज्यादातर इस्तमाल में आते है।जीएसटी परिषद ने जिन उत्पादों को 28 फीसदी से निकालकर 18 फीसदी जीएसटी स्लैब में शामिल किया है. उसमें कई उत्पाद शामिल किए गए हैं।
ये उत्पाद होंगे सस्ते
– ग्रेनाइट
-चुइंगम
-मार्बल
– टूथपेस्ट
– सेविंग क्रीम
– शैंपू
– डिटर्जेंट
– ब्यूटी उत्पाद
– आफ्टर शेव आइटम्स
– डियोड्रेंट
– जूता पॉलिश
– न्यूट्रीशन ड्रिंक्स
इन पर लगेगा 28 फीसदी
– सीमेंट
– वॉशिंग मशीन
– पेंट्स
– एयर कंडीशनर
मंत्रियों के समूह ने जीएसटी परिषद को 62 उत्पाद 28 फीसदी के टैक्स स्लैब में रखने का सुझाव दिया था, लेकिन परिषद ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए इस संख्या को 50 कर दिया है. इससे पहले जीएसटी के 28 फीसदी टैक्स स्लैब में 227 उत्पाद थे. अब इनकी संख्या सिर्फ 50 पर आ गई है।