जर्मनी दूरसंचार नियामक ने बच्चों पर नज़र रखने वाली “स्मार्ट वॉच” की बिक्री पर रोक लगा दी है। उन्होंने यह रोक , यह कह कर लगाई हे की, ये डिवाइस देश के सर्विलांस कानूनों का उल्लंघन करती है।
इनके मुताबिक, अभिभावको ने इस डिवाइस से बच्चों के अध्यापको की बाते भी सुनी है। जिसके चलते नियामक ने अभिभावको से इन डिवाइस को नष्ट करने की अपील की है