रेलवे के सूत्रों के मुताबिक ट्रेन में चढ़ते ही टिकट के लिए आपको टीटीई से संपर्क करना होगा और उसे तय किराये से 10 रुपये अतिरिक्त चार्ज देकर टिकट ले सकते हैं. रेलवे ने अप्रैल महीने से ही यह सुविधा शुरू कर दी है लेकिन अभी सिर्फ सुपरफास्ट ट्रेनों में ही इस सुबिधा का लाभ लिया जा सकता है. भविष्य में इस सुबिधा का रिजल्ट अच्छा रहने पर इसे देश भर में लागू किया जा सकता है.
यह सुविधा यात्री के लिए तभी उपयोगी है जब वह स्वयं टीटीई से टिकट मांगेगा अन्यथा टिकट चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर यात्री को बिना टिकट यात्रा करने का जुर्माना भरना होगा.