कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए सोमवार को 15 कैंडिडेट्स की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने मोरवहाडफ और वगोडिया सीट अपनी सहयोगी भारतीय ट्राइबल पार्टी के लिए छोड़ दी हैं।
कांग्रेस को 17 उम्मीदवारों के नाम का एलान करना था. आखिरी लिस्ट में कांग्रेस ने 15 नाम का एलान किया है. दो सीट कांग्रेस ने भारतीय ट्राइबल पार्टी के लिए छोड़ी हैं. ये दो सीट पंचमहाल जिले की मोरवा हदफ और वढोदरा की वागोडिया हैं.
यह लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बवाल शुरू कर दिया। अहमदाबाद में अपनी पंसद के कैंडिडेट का नाम कटने से नाराज कार्यकर्ताओं ने कई गाड़ियों में आग लगा दी।
2016 में ऊना में दलित आंदोलन के बाद जिग्नेश दलितों के बड़े नेता बनकर उभरे थे. गुजरात की दलितों की आबादी सात फीसदी है. जिग्नेश का झुकाव कांग्रेस की ओर है. कुछ दिन पहले राहुल गांधी से भी मुलाकात कर चुके हैं.