एलओसी पर स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की जिसमें सेना का एक कैप्टन घायल हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया.
अधिकारी ने कहा कि भारतीय जवानों ने जवाब में गोली चलाईं और देर रात तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही. एक दिन पहले ही पुंछ में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना के एक मेजर समेत सात जवान मारे गये थे और चार अन्य घायल हो गये.
जम्मू-कश्मीर के पूंछ सैक्टर में पाकिस्तानी सेना ने सीज फायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की. उधर, पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल हुए हैं. साल के अंतिम दिन पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक चाल चलते हुए भारतीय सीमा पर संघर्ष विराम तोड़ते हुए गोलीबारी की.