ख़बरगुरु (रतलाम) 13 अप्रैल। स्वर्गीय श्री अकबर अली आरिफ की स्मृति में 7 अलग-अलग क्षेत्रो में विशेष योगदान देने वाले 7 व्यक्तियों को रतलाम रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। समिति द्वारा शनिवार को आयोजित एक पत्रकारवार्ता में उक्त घोषणा की गई है । इन 7 क्षेत्रों मे मरणोपरांत, साहित्य, सामाजिक सेवा, शिक्षा, पत्रकारीता और खेल शामिल है ।
जिन हस्तियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है उनमें मरणोपरांत – स्वर्गीय भंवरलाल भाटी, साहित्य श्री अजहर हाश्मी, समाज सेवा श्री गोविन्द काकानी, शिक्षा डाक्टर रेखा शास्त्री, पत्रकारीता आरिफ कुरैशी और खेल डाक्टर अश्विनी शर्मा। इसी प्रकार रतलाम के वरिष्ठ कर सलाहकार व आरिफ परिवार की बुजुर्ग हस्ती व शायर श्री नजमुद्दीन आरिफ को आरिफ परिवार की श्रेणी में चयनित किया गया है।
स्वर्गीय श्री अकबर अली आरिफ का नाम अपरिचित नहीं है। 1950 से लेकर 1990 तक रतलाम के राजनीतिक पटल पर उनके व्यक्तित्व का गहरा प्रभाव रहा। तदनुसार रतलाम के सर्वागीण विकास में भी उनका अभूतपूर्व योगदान रहा।
1972 से 1977 तक रतलाम के विधायक रहैं। श्री आरिफ नगर सुधार न्यास के लम्बे समय तक अध्यक्ष रहैं।