ख़बरगुरु (रतलाम) 13 अप्रैल 2019 । रतलाम में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां के जिला अस्पताल स्थित मॉर्चरी में एक शव को 24 घंटे भी सुरक्षित नही रख पाया अस्पताल, सड़ने लगा था शव, परिजनों का आरोप शव को सुरक्षित नही रखा अस्पताल में ।
जानकारी के मुताबिक रतलाम के अलकापुरी निवासी मृतक विकास पिता रामसेवक साहू 35 वर्ष पिछले कुछ माह से केंसर से पीड़ित था और अहमदाबाद में इलाज करवा रहा था । केंसर के ऑपरेशन के बाद कीमो भी ले चुका था । विकास की स्थति में धीरे-धीरे सुधार भी हो रहा था।
12 अप्रैल की सुबह जब पत्नी ने विकास को जगाना चाहा तो विकास की और से कोई प्रतिक्रिया नही हुई तो विकास की पत्नी ने पड़ोसियों को बुलाया। बाद में लोगो ने एम्बुलेंस में विकास को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहा डॉ चौहान ने जांच के बाद विकास को मृत घोषित कर दिया।
विकास के परिजनो ने करीबी रिश्तेदारों के रतलाम से काफी दूर रहने के कारण विकास का अंतिम संस्कार अगले दिन रखा । जिला अस्पताल की मर्चुरी में शव रखने की बात हुई।
जिला अस्पताल कर्मचारियों ने शव को मर्चुरी में रख दिया। परिजन अगले दिन जब शव को लेने जिला अस्पताल पहुंचे तो शव की स्थति देख चौक गए । शव पूरी तरह से फुल गया और सड़ना शुरू हो गया। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना के बाद परिजनों पर आसमान टूट पड़ा। जब जिला अस्पताल में परिजनों ने कारण पूछा तो अस्पताल द्वारा रात को लाइट बंद होना बताया और कहा लाइट चली गई तो हम क्या करे ।
कारण जो भी रहा हो पर इस तरह की घटना इंसानियत को शर्मसार कर देती है ।