ख़बरगुरु (रतलाम) 25 मार्च । देश में कोरोनावायरस की स्थिति गंभीर होती जा रही है। संक्रमितों का आंकड़ा 606 हो गया। 15 दिन में संक्रमण से 12 लोगों की जान जा चुकी है।
43 मरीज ठीक हुए । दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 439,941 हो गया । बुधवार की शाम को उज्जैन की रहने वाली 65 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। महिला को इलाज के लिए इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उज्जैन और इंदौर में हड़कंप मच गया । उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र ने धारा 144 के तहत अगले आदेश तक उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया है। साथी इंदौर में भी कर्फ्यू लगने की सूचना है।बुधवार को मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में पहली मौत दर्ज की गई
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में COVID-19 के पांच नए केस आए, कुल 35 मामले हुए , 50 से कम उम्र वाले केवल एक व्यक्ति की जान गई, 38 वर्षीय मरीज सैफ की मौत हो गई। सैफ डायबिटीज का मरीज था, उसकी किडनी भी खराब थी। अब तक जिन 11 लोगों की जान गई है, उनमें से 8 को शुगर या ब्लडप्रेशर की समस्या थी।
नागपुर में डोर टू डोर सर्वे होगा
नागपुर नगर निगम के निगमायुक्त ने कहा कि हम 26 मार्च से शहर में डोर टू डोर कोरोना सर्वे करेंगे। ये देखेंगे कि कहीं कोरोना के क्लस्टर मरीज तो नहीं हैं। साथ ही देखा जाएगा कि क्या कोई क्वारंटीन का नियम तो नहीं तोड़ रहा है।
मक्खी से फैल सकता है कोरोना वायरस ?
मेडिकल मैगजीन द लैंसट के मुताबिक कोरोना वायरस मक्खी के जरिए भी फैल सकता है । इसी की जानकारी देते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने वीडियो ट्वीट किया है और इस वीडियो को पीएम मोदी ने रिट्वीट किया है ।