ख़बरगुरु (रतलाम) 28 मार्च 2020। मध्यप्रदेश में इंदौर बाकी शहरों के मुकाबले सबसे अधिक कोरोना वायरस की चपेट में है। प्रदेश के कुल 29 कोरोना वायरस के संक्रमितों में से लगभग आधे इसी शहर के हैं। मध्य प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक इंदौर में 16, उज्जैन में 03, शिवपुरी 02, भोपाल 03, जबलपुर में 8, ग्वालियर में 1 पॉजिटिव की पुष्टी हुई है। इंदौर के एक 35 वर्षीय युवक और उज्जैन की एक 65 वर्षीय महिला की कोरोना के संक्रमण ले मौत भी हो चुकी है।
जनगणना 2011 के अनुसार इंदौर की आबादी लगभग 20 लाख है। यह प्रदेश का सबसे अधिक आबादी वाला शहर है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल का जायजा लिया, पुलिसकर्मियों से सोशल डिस्टेंटिंग के पालन की बात की। मुख्यमंत्री 29 मार्च को शाम 5:30 बजे फेसबुक पर कोरोना से बचाव के संबंध में प्रदेशवासियों से चर्चा करेंगे।