खबरगुरु (इंदौर) 2 अप्रैल। इंदौर में कोरोना जांच के लिए गए स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला किया गया था। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस हमले के बाद राज्य मेडिकल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सुरक्षा मांगी हैं । इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला और उन पर थूके जाने की घटना को शिवराज सरकार ने गंभीरता से ले लिया है। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा जताया है और कहा है कि इस घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम चौहान ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 के खिलाफ युद्ध लड़ने वाले मेरे सभी डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ, ANM, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और नगरीय निकाय कर्मचारी आप #Corona के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखें, आपकी सम्पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है। मैं आपकी कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम करता हूं।’ उन्होंने गुरुवार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, ‘इंदौर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। पीड़ित मानवता को बचाने के आपके कार्य में कोई भी बाधा डालेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये सिर्फ एक ट्वीट नहीं है। ये कड़ी चेतावनी है। ” हमला करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा, मानवधिकार सिर्फ मानवों का होता हैं।”