खबरगुरु (इंदौर) 3 अप्रैल 2020। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2600 से ज्यादा हो गई है, जिनमें से 192 लोग ठीक हो चुके हैं और 74 लोगों की मौत हुई है । ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। मध्यप्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है।
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का केंद्र बनता जा रहा है, यहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इंदौर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। शुक्रवार को भोपाल के स्वास्थ्य संचालक (प्रशासन) सीनियर आईएएस अफसर जे विजय कुमार की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। हालांकि सैंपल की दोबारा जांच करायी जा रही है जिसकी रिपोर्ट आज आने वाली है ।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में 36 वर्षीय किशनलाल वनती इंदौर में वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ थे। केवलारी ग्राम के रहने वाले हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।