खबरगुरु (रतलाम) 8 अप्रैल 2020। प्राप्त जानकारी अनुसार मो.क़ादरी उर्फ बाबू भाई उम्र 60 वर्ष, जो विगत एक वर्ष से इंदौर में निवासरत थे, मो.क़ादरी की मृत्यु 4 अप्रैल 2020 को हो गई। मृत्यु के बाद उसके परिजन उसे रतलाम लोहार रोड लेकर आए और रतलाम में ही दफनाया। मो.क़ादरी की कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है । रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद प्रशासन ने परिवार के 9 सदस्यों को क्वारेंटाइन कर दिया। लोहार रोड क्षेत्र को क्वारेंटाइन कर दिया गया है।
ऐतिहात के तौर पर लोहार रोड कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जा रहा है। वर्तमान में स्थिती नियंत्रण में है तथा प्रशासन आवश्यक कार्यवाही कर रहा है तथा हर स्थिति पर नज़र रखे हुए है ।
जानकारी के अनुसार इन्दौर में जहा मो.क़ादरी रहते थे उस बिल्डिंग को कोरोंटाइन किया है। बिल्डिंग को सेनेटाइज किया गया है। बिल्डिंग के रहवासियो की जॉच की जा रही है।
प्रशासन की नाकाबंदी पर सवालिया निशान
उल्लेखनीय है कि जब से इंदौर में कोराना पॉजीटिव लोगों की संख्या बढ़ने लगी और मृतकों की संख्या में इजाफा होने लगा, तब से ही इंदौर से आने वालों को रतलाम में नहीं आने दिया जा रहा था, ऐसा प्रशासन दावा कर रहा था। लेकिन इस घटना ने प्रशासन के दावे की पोल खोल दी है। प्रशासन का कहना था कि सीमाएं सील कर दी गई है। कोई भी आवागमन जारी नहीं है तो फिर इंदौर से रतलाम शव कैसे आया और दफनाने की अनुमति किसने दी।
प्रशासन व पुलिस की आपात बैठक चल रही है। प्रशासन ने शांति और सहयोग की अपील की है ।