खबरगुरु (रतलाम) 10 अप्रैल 2020। काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद काकानी ने भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन से अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी के प्रकोप से उत्पन्न समस्याओं में एक समस्या नई आ गई है |जिसमें मृतक के जांच सैंपल लिए जाने के बाद उसके परीक्षण की जानकारी मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जा रहा है, परंतु पूरे प्रदेश में कुछ ही स्थानों पर जांच करने वाली लेबोरेटरी होने से जांच में बहुत ज्यादा विलंब हो रहा है। ऐसे मैं शवों को 5 दिन तक या उससे ज्यादा भी रखना पड़ रहा है । इस कारण शवों की हालत बहुत ही खराब हो जाती है। इस बीच अन्य घटनाओं से मृत व्यक्तियों का भी पोस्टमार्टम उसी स्थान पर किया जाता है ऐसे में यदि कोई मृतक कोरोना वायरस से ग्रसित होगा वह चार-पांच दिनों में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर व अन्य स्टाफ को भी बुरी तरह ग्रसित कर देगा अतः मध्यप्रदेश शासन से अनुरोध है कि तत्काल इस संबंध में निर्णय लेकर शवों को जल्द से जल्द अंतिम संस्कार किए जाने का आदेश प्रदान करें इसके अलावा कोरोना के शंका ग्रस्त मृतक के परिवार वालों को भी कोरन टाइन होने के लिए तत्काल कहां जाना चाहिए । शासन का नया निर्णय अंतिम संस्कार में 5 लोगों का जाना भी जनहित में प्रशंसनीय है ।