खबरगुरु (रतलाम) 10 अप्रैल 2020। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डीजल शेड में विभिन्न विभागों के उपयोग हेतु अभी तक लगभग 1000 लीटर हैंड सैनिटाइजर का निर्माण किया जा चुका है। आवश्यकतानुसार इसका वितरण भी किया जा रहा है ।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान गाड़ियों के आवागमन को सतत बनाए रखने में कई कर्मचारी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं । उसी में डीजल शेड रतलाम का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है । डीजल शेड रतलाम में लोको अनुरक्षण के साथ ही साथ फेस मास्क हैंड, हैंड सेनीटाइजर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों को बनाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । डीजल शेड रतलाम के प्रयोगशाला में कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा लगातार कार्य कर अपने स्तर पर गुणवत्तापूर्ण हैंड सैनिटाइजर बनाने का कार्य किया जा रहा है ।
रेलवे चिकित्सालय ने जाँचा और प्रमाणित किया
रेलवे चिकित्सालय द्वारा बनाइ गयी सामग्री को जांच कर उपयोग हेतु प्रमाणित किया गया है । पिछले 3 दिनों में ही 900 लीटर हैंड सैनिटाइजर बनाया गया है जो एक बड़ी उपलब्धि है ।
मात्र 3 दिनो में लगभग 1000 लीटर हैंड सैनिटाइजर बनाया
इन्होंने 8 अप्रैल को 200 लीटर, 9 अप्रैल को 300 लीटर, 10 अप्रैल को 400 लीटर हैंड सैनिटाइजर बनाया है । प्रयोगशाला में 8 अप्रैल से पूर्व लगभग 100 लीटर हैंड सेनीटाइजर बनाकर वितरण किया जा चुका है । इस प्रकार डीजल शेड रतलाम इसको ना मारी के दौरान हैंड सैनिटाइजर जैसे अति आवश्यक सामग्री का निर्माण कर कर्मचारियों को कोरोनावायरस से बचाव में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है ।