खबरगुरु ( इंदौर) 12 अप्रैल 2020। देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 8453 हो गई है। जिसमें 7192 सक्रिय हैं, 972 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 289 लोगों की मौत हो गई है। ये डाटा www.covid19india.org के अनुसार है।
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 529 पहुंच गई है। यहां अबतक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा नए संक्रमित इंदौर में 63 और भोपाल में 15 मिले। भोपाल में अब तक 133 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इंदौर में अब तक 249 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना वायरस से तीन और मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही शहर में इस संक्रमण से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 30 पर पहुंच गई है। शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 12 प्रतिशत के आस-पास है।
आईएएस अधिकारी और उनका बेटा कोरोना संक्रमित
भोपाल में शनिवार को आईएएस अफसर गिरीश शर्मा समेत उनका बेटे समेत 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिता-पुत्र को चिरायू अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके पहले आईएएस अफसर जे विजय कुमार, सीनियर आईएएस अधिकारी पल्लवी जैन गोविल की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।