खबरगुरु (इंदौर) 14 अप्रैल 2020। देश में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में फैल रहा है। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10741 हो गए हैं। अकेले महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामले 2455 हो गए हैं। वहीं राज्य में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 160 तक पहुंच गया है। राज्य में सोमवार को ही कोरोना के 82 नए मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि इनमें से 59 मामले अकेले मुंबई के हैं। मौत के आकडो में महाराष्ट्र पहले नम्बर पर हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। मौत के आकडो में मध्यप्रदेश दूसरे नम्बर पर हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में मरीजो की संख्या बढ़कर 614 पर पहुंच गई है। वहीं मौत का आंकड़ा पहुंचा 50 है । सभी आकडे www.covid19india.org के अनुसार है
पिछले 24 घंटों में इंदौर में 22 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में 328 , भोपाल में 142, उज्जैन 24, मुरैना 14, खरगोन 17, बड़वानी 14, जबलपुर 10, ग्वालियर 6, होशंगाबाद 15, खंडवा 6, देवास 4, छिंदवाड़ा 4, विदिशा 13, बैतूल 1, श्योपुर 3, रायसेन 5, धार 2, शिवपुरी 2 शुजालपुर 1, रतलाम 2 , मंदसौर 2, सतना 2, रीवा 1, उमरिया 1
मध्यप्रदेश में मौत का आंकड़ा 50 है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौत इंदौर से हैं, यहॉ मरने वालो का आकडा 35 तक पहुॅच गया है। इनके अलावा, भोपाल में 4, उज्जैन में 6, खरगोन में 3, छिंदवाड़ा और देवास में 1-1 मरीज की जान गई।