खबरगुरु (रतलाम) 14 अप्रैल 2020।शासन के निर्देश पर रतलाम जिले में भी 15 अप्रैल से गेहूं उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिले में 65 केंद्रों पर गेहूं खरीदी की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया है कि उपार्जन केंद्रों में वही किसान आए जिन्हें खाद्य विभाग द्वारा एसएमएस के माध्यम से सूचना दी गई है।
पुलिस प्रशासन द्वारा केवल उन्ही कृषकों को लाकडाउन में गेहूं परिवहन कि अनुमति दी जाएगी जिन्हें एसएमएस प्राप्त हुआ है। वाहन के साथ दो से अधिक व्यक्ति नहीं आएं तथा उपार्जन केंद्र पर ऐसे किसान भी अपनी उपज लेकर नहीं आएं जो बीमार हो। बीमार कृषक अपने स्थान पर अपना प्रतिनिधि भेजें। उपार्जन केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। उपार्जन कार्य में लगे लोगों के हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर के साथ ही मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सभी किसानों से जिन्होंने उपार्जन हेतु पंजीयन कराया है, से अपील की गई है कि वे एसएमएस मिलने के बाद ही उपार्जन केंद्र में आए जिससे उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके साथ ही किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के साथ ही मास्क का इस्तेमाल करने, सैनिटाइजर तथा पानी की बोतल साथ रखने की अपील भी की गई है।