खबरगुरु (रतलाम) 22 अप्रैल 2020। लॉक डाउन में छूट मिली तो लोगो ने मनमानी की। प्रशासन समझाइश देता रहा पर कुछ लोग नही माने। पुलिस की गाडी आते देख लोग दूर-दूर हो जाते है गाड़ी निकल जाने के बाद वही हालात हो जाते है । ऐसे कैसे हम कोरोना को भगा पायेंगे। कोरोना को भगाना है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। रतलाम लॉकडाउन में छूट के बाद लोग भारी संख्या में घर से बाहर निकलने लगे हैं। कुछ लोग कोरोना के खतरे से बेपरवाह होकर इस कदर सड़क पर निकल रहे हैं, जैसे स्थिति सामान्य हो गई है। दुकानों पर सामानों की खरीदी के लिये लोग घरो से बाहर आये पर बेहद नजदीक खड़े होकर खरीदी की जाने लगी है। दुकानदार भी बेफिक्र होकर किराना सामग्री देने में लगे है। सोशल डिस्टेंस बिगड़ने के साथ ही लॉकडाउन की धज्ज्यिां उड़ गई।
आज दो बत्ती थाना क्षेत्र तथा दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के रहवासियो को किराना सामग्री खरीदने के लिये छूट दी गई है। वही 23 अप्रैल को औद्योगिक क्षेत्र थाना एवं माणक चौक थाना क्षेत्र के रहवासी खरीदारी कर सकेंगे। लेकिन छूट मिलते ही लोगों ने लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ाईं। हालांकि कही-कही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया और लोग जागरूक होकर गोल बने घेरे में खडे दिखे।[divider]
हालांकि कही-कही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया और लोग जागरूक होकर गोल बने घेरे में खडे दिखे। महू रोड स्थित रिलायंस स्मार्ट के बाहर लोगो की लंबी-लंबी कतारे लग गई और स्टॉफ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया जा रहा था। लोग एक-दूसरे से उचित दूरी पर खडे होकर नियमो का पालन करते दिखें।[divider]
न्यू रोड पर हालात ठीक नही दिखें यहा किराना सामग्री खरीदने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होते हुए नही दिखा। दुकानदार भी सामग्री देने में व्यस्त रहे। खबरगुरू डॉट कॉम द्वारा दो बत्ती थानाप्रभारी किशोर पाटनवाल से चर्चा की। थाना प्रभारी द्वारा चिता फोर्स भेजने की बात कही गई। हालांकि कुछ देर के बाद भी स्थिति वही रही। प्रशासन की समझाइश के बाद भी कुछ लोग मनमानी करते दिखे ।[divider]