खबरगुरु (रतलाम) 6 मई 2020। ग्राम भदवासा के रमेश पिता दशरथ मौर्य एवं दिलीप पिता मांगीलाल राठौड़ द्वारा अवैध शराब बेचे जाने के तथ्य सामने आए हैं इसलिए रमेश पिता दशरथ मौर्य एवं दिलीप पिता मांगीलाल राठौड़ के विरुद्ध थाना नामली पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है और आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
आरोपी रमेश मोगिया एवं दिलीप राठौड़ को न्यायालय में पेश कर 1 दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई तथा पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि शराब राजू पिता बसंती लाल अरोड़ा निवासी हल्दोनी एवं रमेश कंजर निवासी मुकेरिया से लाए थे। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राजू अरोड़ा को हिरासत में लिया एवं आरोपी रमेश कंजर को भी हिरासत में लिया आरोपी रमेश के पास से अवैध शराब बनाने के उपकरण भी जप्त किए गए आरोपी रमेश कंजर पर ₹10000 का इनाम की उद्घोषणा की गई थी।
आरोपी हीरालाल पर 10 हजार का इनाम घोषित
संपूर्ण घटनाक्रम में आज तक कुल 4 व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए अपराध पंजीबद्ध किया गया। तीन आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया गया एवं अग्रिम जांच में कुल पांच अन्य आरोपियों की पहचान की गई है। इन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इस प्रकरण में अब तक कुल 8 आरोपियों को पुलिस द्वारा अपराध में लिप्त पाए जाने पर आरोपी बनाया गया है अन्य फरार आरोपी हीरालाल पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है ।
विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब जप्त की, 2000 लीटर महुआ लहान नष्ट किया
इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के अंतर्गत जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कुल 62 मामले एवं 71 आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध किए जाकर कुल 851 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है। इसके अतिरिक्त संपूर्ण अभियान के दौरान थाना रावटी थाना ताल में ग्राम पंच पिपली दा थाना कालूखेड़ा के अंतर्गत ग्राम चिकलीना, थाना रिंगनोद के अंदर अंतर्गत ढोढर, बांछड़ा डेरा, ग्राम मोयखेड़ा, थाना औ0क्षेत्र जावरा अंतर्गत राजखेड़ी एवं उकेड़िया कंजर डेरा में थाना बरखेड़ा के अंतर्गत चंबल नदी के किनारे कंजरों द्वारा अवैध शराब बनाने हेतु तैयार किए गए करीब 2000 लीटर महुआ लहान को नष्ट किया गया है।