खबरगुरु (नई दिल्ली) 14 मई 2020। लॉकडाउन में रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 30 जून तक बुक किए गए सभी टिकट कैंसिल कर दियए हैं। 30 जून तक नियमित ट्रेनें नहीं चलेंगी। श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेन चलती रहेंगी।
भारतीय रेलवे ने ऐलान किया कि 22 मई से स्पेशल ट्रेन में लिमिटेड वेटिंग लिस्ट शुरू होगी। रेलवे में अगले कुछ दिनों में बताएगा कि किन-किन ट्रेनों में यह सुविधा मिलेगी। यात्रियों को वेटिंग लिस्ट की सुविधा 15 मई से टिकट बुक कराने पर मिलेगी ।
यात्रियों को रिफंड दिया जाएगा
काउंटर से लिया गया टिकट भी ऑनलाइन रद्द करावाया जा सकेगा, लेकिन रिफंड काउंटर से ही मिलेगा। जिन लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण के कारण यात्रा की अनुमति नहीं मिली है, उन्हें टिकट का पूरा रिफंड दिया जाएगा। रेलवे ने बुधवार को यह जानकारी दी