खबरगुरु (रतलाम) 14 मई 2020। कोरोना वायरस को मात देकर आज शाम 5:15 पर 4 लोग घर को चले। जिसमें 3 एक ही परिवार के है। स्वस्थ होने के बाद मोहनलाल मालवीय, संगीता मालवीय और आरती मालवीय (एक ही परिवार के 3 सदस्यों) निवासी शिवनगर तथा जाकिर हुसैन निवासी जावरा फाटक को डिस्चार्ज कर दिया गया है। चारो डिस्चार्ज होकर जैसे ही मेडिकल कॉलेज से बाहर निकले उनका जोरदार स्वागत किया। अब तक रतलाम में 28 लोग पॉजीटिव हुए हैं जिनमें से 23 लोगों ने कोरोना को हराकर घर वापसी कर ली है। अब केवल 5 लोग मेडिकल कॉलेज में उपचार करवा रहे हैं।
हिम्मत दी तो डर खत्म हो गया
कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ होने वाली आरती ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में आने में डर लग रहा था लेकिन जब मेडिकल कॉलेज में हमें लाया गया तो यहॉ डाक्टर, नर्स और मेडिकल स्टॉफ ने हमारी बहुत देखभाल की। हमें हिम्मत दी जिससे हमारा डर खत्म हो गया। और आज सभी की मेहनत का परिणाम है की हम स्वस्थ हो गए है। हम सभी का धन्यवाद देते है।
करतल ध्वनि से स्वागत अभिनंदन किया
अस्पताल से बाहर निकलने पर उपस्थित कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी मेडिकल कॉलेज डिन डॉक्टर संजय दीक्षित उपस्थित डॉक्टर्स पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा तालियां बजाकर कोरोना से जंग जीते योद्धाओं का स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रशासन ने सभी को किट प्रदान किया , जिसमें सैनिटाइजर, साबुन तथा मास्क था।
स्वस्थ होकर 4 कोरोना योद्धा पहुंचे घर
कोरोना वायरस संक्रमित 4 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। उनको मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
देखिए वीडियो :-