खबरगुरु (नई दिल्ली) 21 मई 2020। 25 मई को देश में घरेलू विमान सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। इसके साथ ही कुछ नए नियम भी तय किए गए हैं । नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पहले ही ट्वीट कर विमान सेवा शुरू करने की जानाकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि 25 मई 2020 से सभी घरेलू उड़ानें शुरू की जाएंगी। सभी एयरपोर्ट्स और एयर कैरियर को इस बारे में सूचना दे दी गई है।
क्या हैं नई गाइडलाइंस
🔘 14 साल तक के बच्चों को छोड़ बाकी सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी होगा।
🔘 यात्रियों को विमान डिपार्चर के दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा ।
🔘 विमान के अंदर बैठते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना भी अनिवार्य होगा ।
🔘 सभी यात्रियों को मास्क और गलव्ज पहनना जरूरी होगा।
🔘 एयरपोर्ट टर्मिनल में एंट्री से पहले तय जगह पर स्क्रीनिंग जोन से गुजरना होगा।