खबरगुरु (भोपाल) 22 मई। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख अट्ठारह हजार के पार चली गई है। मध्य प्रदेश मे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 हजार के करीब है। प्रदेश के 5 नए जिलों में वायरस का संक्रमण फैल गया इसके साथ प्रदेश के 49 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है। मध्य प्रदेश के 3 जिले ऐसे है जहां कोरोना नहीं पहुंचा। कोरोना से बचे हुए जिले कटनी, नरसिंहपुर और निवाड़ी है यहॉ कोरोना अपनी दस्तक नही दे पाया।
संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में इंदौर, भोपाल और उज्जैन पहले तीन स्थान पर बने हुए हैं। सबसे ज्यादा मौतें भी इंदौर में ही हुई हैं। कोरोना के चलते प्रदेश में मरने वालों की संख्या 270 तक पहुंच गयी है।