खबरगुरु (इंदौर) 9 जून। कोरोना वायरस संक्रमण से एक और डॉक्टर की मंगलवार सुबह मौत हो गई। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग प्रमुख 56 वर्षीय डॉ. अजय जोशी का दो सप्ताह से चोइथराम अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार तड़के 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद 56 वर्षीय सर्जन इस अस्पताल में 24 मई से भर्ती थे। हालत गंभीर होने पर उन्हें 29 मई को गहन चिकित्सा इकाई में भेज दिया गया था। तमाम कोशिशों के बावजूद वरिष्ठ सर्जन की जान नहीं बचाई जा सकी। वह मधुमेह, उच्च रक्तचाप और किडनी संबंधी रोग से पहले ही जूझ रहे थे।
इंदौर में अब तक कुल 4 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है
जिले में पिछले दो महीने के भीतर इस महामारी से दम तोड़ने वाले चिकित्सकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। अब तक कुल 4 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। इसके पहले डॉ शत्रुघ्न पंजवानी, डॉ चौहान, डॉ बीके शर्मा की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी हैं। दिवंगत सर्जन के अलावा अब तक इस अस्पताल की आठ नर्सें और तीन डॉक्टर कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं।
सोमवार को इंदौर में कोरोना के 45 नए मामले मिले हैं। इंदौर में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या अब 160 हो गई है। रविवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 2107 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 2046 रिपोर्ट निगेटिव आई।
सी.एम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी
सी.एम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि “इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डाक्टर अजय जोशी जी कोरोना मरीजो की सेवा करते करते संक्रमित हो गये। ऐसे सेवाभावी के असामयिक के निधन से अत्यंत दुख हुआ। इश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनो को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हुॅ। विनम्र श्रद्धांजलि!”