खबरगुरु (नई दिल्ली) 19 नवंबर। भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बने संदिग्ध आतंकी ठिकानों पर पिनप्वाइंट स्ट्राइक की है। इसे सर्दियां शुरू होने से पहले पाक सेना की ओर से भारत में आतंकियों को भेजने के दुस्साहस का जवाब माना जा रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह जानकारी भारतीय सेना से जुड़े सूत्रों ने दी है। हालांकि, इस मामले में भारतीय सेना की ओर से भी जवाब आया है। इसमें कहा गया है कि पीटीआई की खबर 13 नवंबर को हुए सीजफायर उल्लंघन से संबंधित है। आज भारतीय सेना की ओर से कोई फायरिंग नहीं की गई।
एयरस्ट्राइक की अफवाह
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी PoK में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक की खबरें चलने लगीं। इसके महज आधे घंटे बाद सेना को बयान जारी करना पड़ा कि आज तो लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर गोली ही नहीं चली। थोड़ी देर बाद ही सेना ने फिर कहा कि LoC पार कर PoK में सेना की स्ट्राइक की रिपोर्ट्स फेक हैं।
दरअसल, इस गफलत का कारण है शाम को जारी न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट है। इसमें PoK में जारी सेना की पिनपॉइंट स्ट्राइक का जिक्र है। सेना के ये ऑपरेशन पिछले कुछ दिनों से जारी हैं। इस पिनपॉइंट स्ट्राइक का मतलब सीधे और सिर्फ आतंकी ठिकानों को तबाह करना है, जो PoK में कई जगहों पर मौजूद हैं।
पाकिस्तानी सेना सर्दियों से पहले भारत में ज्यादा से ज्यादा आतंकवादियों को दाखिल कराना चाहती है। भारतीय सेना ने पीओके में चुनिंदा आतंकी लॉन्चपैड्स को निशाना बनाया है।
भारत की ओर से शांति स्थापित करने की लगातार कोशिशों के बावजूद नहीं मान रहे पाकिस्तान को भारतीय सेना ने एक बार फिर करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने पीओके में संदिग्ध आतंकी ठिकानों पर ‘पिनप्वाइंट स्ट्राइक’ की है। सेना ने यह कार्रवाई 13 नवंबर को हुए सीजफायर उल्लंघन के जवाब में की थी।