खबरगुरु (रतलाम) 23 फरवरी। हर एक व्यक्ति एक सेहतमंद जिंदगी की तलाश करता है। कोरोना काल में इसकी समझ और बेहतर तरीके से हो गई है। एक स्वस्थ और तंदुरुस्त जिंदगी सबसे ज्यादा जरूरी है। वैसे भी हम में से कोई भी बीमार नहीं होना चाहता है। कहते हैं कि इलाज करवाने से बेहतर है कि हम सही एहतियात बरतें ताकि बीमारी हमें छू भी न पाए। इसके लिए हमें समझदारी के साथ स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाने की जरूरत है।
यह विचार नगर निगम के सहायक आयुक्त विकास सोलंकी ने व्यक्त किए। श्री सोलंकी हाकिमवाड़ा स्थित एम पब्लिक स्कूल में स्वच्छता जागरूकता सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मौजूद थे।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत स्कूल परिवार की नेहा चावरे,शायमा व अनिल पांचाल ने किया। संचालन पर्यवेक्षक सुश्री उषा लिम्बोदिया ने किया। आभार नेहा चावरे ने माना।
सेहतमंद जिंदगी के लिए स्वच्छता का ख्याल रखना बेहद जरूरी : एपी सिंह
स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह ने कहा कि एक सेहतमंद जिंदगी और निरोगी काया के लिए स्वच्छता का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। नगर निगम अपने स्तर से सफाई व्यवस्था में निरन्तर प्रयास किया है और इस प्रयास में सफलता भी निरन्तर मिल रही है। इन दिनों कोविड-19 के साथ ही अन्य बीमारियों का प्रकोप चल रहा है। मलेरिया, डेगू, टाईफाईड, बुखार सहित अन्य बीमारियों के रोगी बढ़ने लगे है। इनमें से अनेक रोगों का सीधा संबध साफ सफाई से है।
प्रमाणपत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया
स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत यहां विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मेंहदी प्रतियोगिता के दौरान किशोरी बालिकाओं व महिलाओं ने अपने हाथों पर मेंहदी रचा कर स्वच्छता का संदेश दिया। मेंहदी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए आलीना, रेहनुमा, सारा खान रांगोली प्रतियोगिता के लिए चांदनी बी, रेशमा बी, शगुफ्ता हुसैन, निबंध प्रतियोगिता में, राहेमीन, अलफेज और सुमाईला को बालपेन और प्रमाणपत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। इसी तरह भाषण और अन्य स्पर्धाओं के लिए अनिता शर्मा, स्वालेहा खान, कामना व्यास, नसीम बानो, सविता जोशी, ब्रजबाला, प्रेमलता सेनी, सुनिता सोंलकी, सविता राठोर, नसीम बानो, शीला परमार, कायनात, ताहिरा बी, जितेन्द्र कुंवर, संतोष डोई, विमला राय, कोकिला सिसोदिया और नीता परमार को भी अतिथियों ने सम्मानित किया।