विजय की फिल्म ‘मर्सल’ को लेकर सियासत गरमा गई है. फिल्म के एक सीन में विजय कहते हैं, सिंगापुर 7% जीएसटी लगाकर भी सभी को फ्री हेल्थकेयर दे रहा है, जबकि 28% लगाने वाला भारत यह सुविधाएं नहीं दे पा रहा है. तमिलनाडु बीजेपी के प्रेसिडेंट थमिलीसाई सौंदरराजन ने फिल्म से इन सीन को हटाने की मांग की है. वहीं केंद्रीय मंत्री राधाकृष्णन ने भी सौंदरराजन की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि फिल्म में जीएसटी के बारे में जो झूठ फैलाए गए हैं, वैसे सीन को हटाया जाना चाहिए. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को नसीहत दी है. खास बात तो ये है कि कई बीजेपी नेताओं ने भी फिल्म की कुछ बातों को लेकर ऐतराज जताया है.
इस पर मशहूर फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा, ‘सर, मैं किसी भी फिल्म पर प्रतिबंध के खिलाफ हूं। जिस समय आपके कार्यकर्ता मेरी फिल्म इंदु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे उस समय मुझे आपके समर्थन की उम्मीद थी, लेकिन आप शांत रहे।’
‘मर्सल’ दीपावली के दिन रिलीज हुई है. फिल्म के कुछ डायलॉग में जीएसटी और डिजिटल इंडिया कैंपेन का मजाक उड़ाया गया है.