शुक्रवार सुबह भी पाकिस्तान ने बॉर्डर पर उरी सेक्टर में गोलीबारी की. गोलीबारी में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. सेना ने यह जानकारी दी कि पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया. भारतीय सेना ने 28- 29 सितंबर 2016 की रात को नियंत्रण रेखा के पार जाकर सात आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. सर्जिकल स्ट्राइक से कुछ दिनों पहले उरी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद ही भारत ने कायरों की तरह हमला करने वाले आतंकियों को सबक सिखाने का मन बना लिया था. भारत के जांबाज सैनिकों ने एलओसी के पार जाकर आतंकियों के ठिकानों को तहस-नहस कर दिया.
सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार शाम से ही उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में बिना उकसावे के गोलीबारी शरू कर दी.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘आधी रात के बाद दो बजे गोलीबारी थोड़ी थमी लेकिन पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह होते ही फिर गोलीबारी शुरू कर दी.’’
आपको बता दें कि बीते साल जून में भी पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में 48 घंटे में दो बार घुसपैठ की कोशिश की थी. लेकिन भारतीय सेना ने घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम कर दिया था.