खबरगुरु (इंदौर) 23 फरवरी। आधुनिकता की चकाचौंध में परंपरागत जन्म उत्सव को भूलती जा रही युवा पीढ़ी के लिए सबक सिखाने वाली घटना है। एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मना कर लौट रहे दोस्तों की कार, हो गई हादसे का शिकार और चार इकलौते घर के चिराग बुझ गए। एक दोस्त का जन्मदिन 6 दोस्तों के लिए मरण दिन साबित हो गया। पहले जन्मदिन पर भगवान के आशीर्वाद लिए जाते थे। पूजा-अर्चना होती थी लेकिन युवा पीढ़ी इसे दकियानूसी मानती है। और वे अपनी मनमानी पर उतारू हो जाते हैं भयावह नतीजा सामने आता है।
इंदौर में तलावली चांदा पर सड़क हादसे में छह दोस्तों की मौत हो गई। ये सभी दोस्त अपने मित्र के जन्मदिन पर पार्टी के लिए घर से निकले थे। पार्टी कर वापस लौटते समय उनकी कार सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकराई और कार का अगला हिस्सा पिछली सीट से जा मिला। हादसे में सभी छह की मौत हो गई। इनमें से चार तो अपने घर के इकलौते बेटे थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सभी के शरीर भी कार से बाहर लटक गए थे। किसी का हाथ तो किसी का सिर धड़ से अलग हो चुका था। टैंकर का पहिया निकल कर बाहर आ गया था।
चार की मौके पर ही मौत, 2 ने अस्पताल में दम तोड़ा
देर रात तलावली चांदा पर एक कार खड़े हुए टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में ऋषि (19), छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी (23), सोनू जाट (23), सुमित (30) चार की मौके पर ही मौत हो गई । देव (28), 384/3 मालवीय नगर की, गोलू उर्फ सूरज (25) को इलाज के लिए एमवाय भेजा गया था। जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया।