खबरगुरु (भोपाल) 19 फरवरी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मच्छरों से परेशान होने का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री सीधी में 16 फरवरी को हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद 17 को वहां के हालात जानने पहुंचे थे। यहां सर्किट हाउस के मच्छरों ने सीएम को रातभर काटा। देर रात करीब ढाई बजे कमरे में मच्छर मारने की दवा छिड़की गई तब जाकर उनको नींद आई। वे मुश्किल से घंटेभर ही सोए कि इतने में पानी की टंकी ओवरफ्लो हो गई, जिसे सुबह चार बजे उठकर उन्होंने खुद ही बंद किया।
अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी, हुई कार्रवाई
सीएम की नींद में खलल पड़ा तो प्रशासन में खलबली मचना तय था। सीधी सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के दौरान सीएम को हुई परेशानी मामला गुरुवार को मंत्रालय पहुंचा तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई हुई। रीवा के संभागीय आयुक्त ने राजेश कुमार जैन ने 18 फरवरी को आदेश जारी किया। सर्किट हाउस के प्रभारी सब इंजीनियर बाबूलाल गुप्ता और लोक निर्माण विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर देवेंद्र सिंह पर गाज गिरी है। मध्य प्रदेश सरकार ने बाबूलाल गुप्ता को निलंबित कर दिया जबकि देवेंद्र सिंह की दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी जा सकती है।