खबरगुरु (रतलाम) 21 मार्च। कोरोना से संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। कोरोना को लेकर एक साल पहले लोगों में जो एक भय का माहौल था, वह अब समाप्त हो चुका है। इसका कारण यह है कि जिले में मरीजों के पॉजिटिव मिलने की संख्या में काफी कमी आ गई थी। परंतु अब लोगो की लापरवाही से फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। जिस तरह की लापरवाही कर रहे हैं, वह खतरनाक हो सकती है। रविवार को पिछले 24 घंटो में 45 नए संक्रमित मरीज सामने आए। इसके साथ जिले में संक्रमितो की संख्या 4639 पहुंच गई है।
जनसम्पर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लैब जांच में 45व्यक्तियों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले है। इनमें रतलाम के नागर वास, अलकापुरी, जवाहर नगर, गांधीनगर, कोमल नगर, चांदनी चौक, पोरवाडो़ का वास, शहर सराय, p&t कॉलोनी, टैगोर कॉलोनी, विनोबा नगर, संत नगर, ओल्ड रेलवे कॉलोनी, दिलीप नगर, दीनदयाल नगर , कोटा जी का बाग, शहीद चौक, जिला जेल, एमबी नगर, पावर हाउस रोड, जिला जेल, शांति नगर, कस्तूरबा नगर, अरिहंत परिसर, सैफी नगर, टीआईटी रोड, शास्त्री नगर, प्रताप नगर, बड़बड़, राजीव नगर, शुभ लाभ कॉलोनी, उप जेल जावरा, गुड बेली ताल, ग्राम धतुरिया, बिलपांक के व्यक्तियों के सैंपल सम्मिलित है। कुल 45 सैंपल पॉजिटिव है।