खबरगुरु (रतलाम) 21 मार्च। कॉमर्स कॉलेज रतलाम में 21 मध्य प्रदेश बटालियन के एनसीसी कैडेट की ए प्रमाण पत्र परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें शासकीय कन्या उमावि सैलाना की एनसीसी अधिकारी माया मेहता की उपस्थिति में विद्यालय की 48 एनसीसी गर्ल्स कैडेट ने भाग लिया।
सुबह 10 बजे से 1 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की गई
यह परीक्षा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एचपी अहलावत के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल निर्मलजीत सिंह सिंधु के नेतृत्व में हुई। परीक्षा में 21 मध्य प्रदेश बटालियन के सूबेदार मेजर अनिल कुमार, सूबेदार उस्मान अली, हवलदार इमराज खान ने प्रेक्टिकल में ड्रिल, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग और एफसीबीसी के बारे में टेस्ट लिया तत्पश्चात सुबह 10 बजे से 1 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की गई ।
परीक्षा के दौरान कोरोना के नियमों का पालन किया गया
परीक्षा के दौरान प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल निर्मलजीत सिंह सिंधु ने निरीक्षण किया। पूरी परीक्षा के दौरान कोरोना के नियमों का पालन किया गया। परीक्षा के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर विद्यालय की प्राचार्य सुनीता छजलानी एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी।