खबरगुरु (इंदौर) 16 फरवरी। इंदौर से चेन्नई के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो प्लाइट की इंदौर विमानतल पर ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया गया है कि कांच में दरार आने की वजह से फ्लाइट को वापस उतारना पड़ा। फ्लाइट में 94 यात्री सवार थे जिन्हें दूसरे प्लेन से चेन्नई के लिए बाद में रवाना किया गया।
उड़ान भरने के 22 मिनिट बाद इमरजेंसी लैंडिंग
मंगलवार दोपहर को इंदौर एयरपोर्ट से 3 बजकर 41 मिनिट पर इंडिगो की फ्लाइट IGO 6195 ने चेन्नई के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के बाद पायलट को सामने वाले कांच में दरार नजर आई और उसने एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क कर पायलट ने प्लेन को 4 बजकर तीन मिनिट पर सुरक्षित इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा। फ्लाइट में 94 यात्री सवार थे जिन्हें बाद में दूसरे प्लेन से चेन्नई के लिए रवाना किया गया।