श्री राजपूत करणी सेना के करीब 50 कार्यकर्ताओं ने कोटा के एक सिनेमा हॉल में संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘पद्मावती’ के टीजर की स्क्रीनिंग का विरोध करते हुए उपद्रव किया, पद्मावती का विरोध सड़कों पर पहुंच चुका है. बुधवार को बेंगलुरु में जुलुस निकालकर फिल्म को बैन करने की मांग की गई.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामूली बल प्रयोग किया जिसके बाद कार्यकर्ता वहां से हटे. हिंसा करने के सिलसिले में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है और 30-40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. हिंसा के संबंध में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है.
बेंगलुरु में करणी सेना ने कहा, ‘हम यह फिल्म नहीं देखना चाहते, किसने कहा कि हमें ये फिल्म देखनी है. भंसाली ने 3 मिनट का ट्रेलर जारी किया है, क्या हिंदुस्तान उसके बाप का है, हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. हम हमारी जान दे देंगे.’ उन्होंने कहा, जब तक फिल्म पूरी तरह से बैन नहीं हो जाती हम अपना विरोध जारी रखेंगे. यह हमारे राजपूत समाज की बेइज्जती है, इस फिल्म को दिखाने की कोई जरूरत नहीं है.