अब आपको सस्ते दामों पर मिलेंगे, आपको घटे रेट का फायदा मिले इसका सरकार ने पुख्ता इंतजाम किया है,सरकार ने एफएमसीजी कंपनियों को निर्देश दिया है कि वह मौजूदा स्टॉक पर नया एमआरपी स्टीकर लगाएं, ताकि घटे रेट का फायदा आम लोगों को मिल सके.
विभाग ने इन कंपनियों से कहा है कि वे मौजूदा स्टॉक में जो भी उत्पाद उनके पास पड़े हैं. उन पर मौजूदा एमआरपी के साथ ही नया एमआरपी का स्टीकर चिपकाएं. कि पुराना एमआरपी भी दिखना चाहिए| इस तरह कंपनियों के पास जो पुराना स्टॉक पड़ा है. उन्हें उस पर भी नये एमआरपी के स्टीकर लगाने होंगे.
डाबर कंपनी पहले ही शैंपू, त्वचा की देखभाल और घरेलू इस्तेमाल की कई चीजों के रेट में 9 फीसदी तक की कटौती की है, साथ ही हिंदुस्तान यूनिलीवर ने ब्रू कॉफी गोल्ड (50ग्राम) का दाम घटा दिया है,पहले एक पैक 145 रुपये का आता था. कटौती के बाद यह सिर्फ 111 रुपये में मिल रहा है.